Home उत्तरप्रदेश भाजपा कार्यालय पर ली लोकसभा चुनाव मतगणना अभिकर्ताओ की बैठक दिये 

भाजपा कार्यालय पर ली लोकसभा चुनाव मतगणना अभिकर्ताओ की बैठक दिये 

353
0
Google search engine

रंजीत सम्पदक

रुद्रपुर। आज भाजपा जिला कार्यालय बिगवाड़ा मे रुद्रपुर विधानसभा के अंतर्गत मतगणना मे जाने वाले अभिकर्ता की बैठक विधायक शिव अरोरा द्वारा ली गयी, बैठक मे सभी पार्टी की ओर से नियुक्त अभिकर्ताओ को विधायक द्वारा दिशा निर्देश दिये गये, उन्होंने बैठक के दौरान बताया की हमने लोकसभा चुनाव मे जी तोड़ मेहनत की दिन रात प्रचार किया ओर अब 4 जून को परिणाम की तिथि है, जिस दिन लोकसभा चुनाव की गिनती होनी है ओर हमारे सभी अभिकर्ता योद्धा के रूप मे अंदर जाने वाले है जिसमे तीन प्रकार के अभिकर्ता रहने वाले है जिसमे ईवीएम, बेलेड पेपर, ई बेलेड पेपर तीन प्रकार के अभिकर्ता रहने वाले है, ऐसी व्यवस्था प्रशासन द्वारा बनाई गयी है, वही विधायक शिव अरोरा ने कहा की हमको काउंटिंग के दौरान पूर्ण रूप से मुशतैद रहना है बेलेड पेपर के अभिकर्ता विशेष रूप से सक्रिय जागरूक हो ताकि किसी भी वोट पर हर प्रकार से सही हो इसके लिए निगाह बनाये हुए हो वही इवीएम के संदर्भ मे भी विधायक शिव अरोरा बोले की हमारे अभिकर्ता हर प्रकार से सजग रहे की कोई भी मशीन सही प्रकार से कार्य न कर रही हो या आंकड़े स्पष्ट न हो तो हम उसकी शिकायत रिटर्निंग ऑफिसर को करे।

विधायक शिव अरोरा बोले निश्चित रूप से चुनाव के परिणाम का दिन बहुत महत्वपूर्ण ओर उत्साह वाला होता है लेकिन उत्साह जोश के साथ हमारे अभिकर्ता पेनी नजर रखते हुए अपनी अपनी टेबर पर पूरी जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्य को निभाना है।

वही विधायक शिव अरोरा बोले जिस प्रकार से देश भर मे रुझान आ रहे है हम देश मे ऐतिहासिक बहुमत के साथ नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने जा रहे है ओर हम उत्तराखंड की सभी सीटे भारी बहुमत से जीतने जा रहे है वही नैनीताल उधम सिंह नगर लोकसभा क्षेत्र से हमारे लोकप्रिय प्रत्याशी अजय भट्ट उत्तराखंड की सबसे बड़े अंतर की जीत दर्ज करने जा रहे है पुन सांसद बनकर लोकसभा पहुँचेगे।

 

विधायक शिव अरोरा ने बोला निश्चित रूप से 4 जून की तारीख पार्टी कार्यालय बिगवाड़ा पर बहुत बड़े जश्नन की तैयारी है जहाँ जीत की ख़ुशी मे होली ओर दिवाली एक साथ होने जा रही है ऐसी तैयारी हमारी ओर से की जा रही है, रंग ग़ुलाल, ढ़ोल नागाड़े, आतिशबाजी के साथ जश्न मनाने जा रहे हैं एवं पार्टी कार्यालय पर बहुत बड़ी एलइडी स्क्रीन लगाई जाएगी जिससे पुरे देश के नतीजे को पार्टी कार्यकर्ता बैठकर देखेंगे।

 

इस दौरान बैठक मे लोकसभा सयोजक विवेक सक्सेना, दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, महामंत्री अमित नारंग, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, हरीश भट्ट, वेद ठुकराल, के के दास, सुरेश कोली, पूर्व मेयर रामपाल, उपेन्द्र चौधरी, धीरेन्द्र मिश्रा, रश्मि रस्तोगी, शालनी बोरा, विनय बत्रा, अनिल चौहान राकेश सिंह, गजेंद्र प्रजापति, सुशील यादव, जगदीश तनेजा, सुरेश गोरी, रमेश कालड़ा, रामप्रकाश गुप्ता, तरुण दत्ता, दिलीप अधिकारी, राजेश बजाज, राधेश शर्मा, राजेश जग्गा, मयंक कक्कड़, जगदीश विश्वास, किरन विर्क, योगेश वर्मा, सुनील यादव, मनोज मदान, मुकेश पाल, आयुष चिलाना, जगसोरान मालिक, बिट्टू चौहान, संदीप बाजवा, डंम्पी चोपडा, रोहित गुप्ता,मोर सिंह यादव, राजेश यादव व अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here