Home उत्तरप्रदेश भाजपा कार्यालय पर लोकसभा प्रभारी बलवंत सिंह भौर्याल जी द्वारा बैठक।

भाजपा कार्यालय पर लोकसभा प्रभारी बलवंत सिंह भौर्याल जी द्वारा बैठक।

220
0
Google search engine

रंजीत सम्पदक 

रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी कमर कस ली है तो वही लगातार संगठन स्तर पर अपने बूथ तक के ढांचे को मजबूत करने में लगी भारतीय जनता पार्टी की लोकसभा चुनाव के दृष्टिगत विधानसभा रुद्रपुर की बैठक भाजपा कार्यालय पर हुई जहाँ बैठक को लेने पहुँचे प्रदेश उपाध्यक्ष व लोकसभा चुनाव प्रभारी पूर्व विधायक बलवंत सिंह भौर्याल ने ली, इस दौरान बलवंत सिंह का पार्टी कार्यालय पहुँचने पर भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया , वही लोकसभा चुनाव के निमित प्रभारी के रूप में पहली बार आये पूर्व विधायक बलवंत सिंह ने बैठक के दौरान कार्यकताओ से कहा कि महज कुछ दिनों में लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा होने ही वाली है और पार्टी संगठन इसको लेकर तैयारी को अंतिम रूप देने की ओर है , वही उन्होंने पिछले एक माह में प्रदेश संगठन द्वारा मण्डल स्तर दिये गये कार्यक्रमों की समीक्षा की जिसमे गांव चलो अभियान, युवा मतदाता सम्मेलन, दीवार लेखन, गांव परिक्रमा अभियान, ओबीसी सम्मेलन, तिरंगा यात्रा जैसे अनेको कार्यक्रमों को लेकर जानकारी ली, उन्होंने कहा कि हम बूथ तक कि इकाई को सक्रिय कर ले और इस बार पहले से भी अधिक मतों से अपने अपने बूथ को जिताने का लक्ष्य हमको रखना है, साथ ही शीर्ष नेतृत्व का लक्ष्य है कि हमने उत्तराखंड की पाँचो सीटे 2019 लोकसभा चुनाव के एवज़ में बहुत बड़े अंतर से जीतनी है और उत्तराखंड की सभी लोकसभा सीटो को लेकर प्रदेश की जनता से लेकर भाजपा का एक एक कार्यकर्ता पूर्ण रूप से आश्वस्त है कि जीत भाजपा की होगी बस हमको अपनी सक्रियता ओर बूथ पर मेहनत से उस जीत के अंतर को विशाल बनाना है।

 

प्रभारी बलवंत सिंह भौर्याल ने कहा कि हल्द्वानी में आगामी 2 मार्च को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा का प्रवास सुनिश्चित हुआ है जिसमे वह बूथ स्तर तक के कार्यकर्ताओं के साथ संवाद करने वाले हैं भौर्याल ने कहा कि राष्ट्रीय अध्यक्ष का हल्द्वानी प्रवास काफी महत्वपूर्ण है जिसमे कुमाउ क्षेत्र के बूथ तक के कार्यकताओ का कुमाऊँ कलेक्टर सम्मेलन आयोजित होने वाला जिसमे हर मण्डल से शत प्रतिशत कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुँचे इसकी योजना रचना पर भी चर्चा वार्ता हुई।  भौर्याल ने कहा भारतं रत्न अटल बिहारी वाजपेयी द्वारा रखी गयी 2 सीटो वाली भाजपा को आज भारत के मानचित्र में देश ही नही दुनिया की सबसे बड़ी पार्टी के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बीजेपी बनी है साथ ही दस सालों की मोदी सरकार का कार्यकाल गरीब महिला युवा किसान के कल्याण को समर्पित रहा है जिसका लाभ अंतिम पायदान पर बैठे शोषित वंचित की मिला , प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार की हर योजना गरीब कल्याण को समर्पित रही , बैठक में उन्होंने सभी कार्यकताओ को कहा कि हमको अबकी बार 400 पार के नारे को सार्थक सिद्ध करने की दृष्टि से लोकसभा चुनाव में लगाना है और पुनः देश का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को बनाना है, 

इस दौरान भाजपा जिला अध्यक्ष कमल जिंदल, सह प्रभारी राकेश नैनवाल, लोकसभा सयोंजक विवेक सक्सेना, रुद्रपुर विधानसभा सयोंजक प्रकाश हरबोला, दर्जा मंत्री उत्तम दत्ता, ओबीसी मोर्चा प्रदेश महामंत्री नेत्रपाल मौर्य, प्रदेश उपाध्यक्ष महिला मोर्चा रश्मि रस्तौगी, पूर्व मेयर रामपाल, परवेज खान, जिला उपाध्यक्ष राजेश तिवारी, भाजपा नेता वेद ठुकराल, शालनी बोरा, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष धीरेंद्र मिश्रा, मण्डल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, हरीश भट्ट, विधानसभा विस्तारक अमित चौधरी,पूर्व दर्जामंत्री, सुरेश परिहार, चिकित्सा प्रकोष्ठ प्रदेश सयोंजक रणजीत सिंह गिल, कार्यालय मंत्री गजेन्द्र प्रजापति, जिला मीडिया प्रभारी मयंक कक्कड़, स्वाति शर्मा, मोहन तिवारी, माही सकलानी, विकास सागर, राधेश शर्मा, राजेश जग्गा, विनय बत्रा,सुनील यादव, मनदीप वर्मा, मदन दिवाकर, गोविंद शर्मा, सोनू अनेजा, भूपराम लोधी, चन्द्रपाल मौर्य,राजीव शुक्ला,जगसोरण मलिक, वीना कोर, प्रियंका विश्वास, आदेश भरद्वाज, जगजीत गुम्मन, जुल्फिकार अली, कुलदीप फौजी, राजेश तिवारी,राजेंद्र राठौर, जगदीश विश्वास, आयुष चिलाना, जितेंद्र संधू व अन्य लोग मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here