Home उत्तराखण्ड विधायक बोले रुद्रपुर नगर निगम मे फिर खिलेगा कमल का फूल* 

विधायक बोले रुद्रपुर नगर निगम मे फिर खिलेगा कमल का फूल* 

187
0
Google search engine

रंजीत सम्पदक

रूद्रपुर। आज भाजपा जिला कार्यालय बिगवाड़ा मे निकाय चुनाव के मध्य नजर रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा द्वारा एक बड़ी बैठक ली गयी जिसमे भाजपा उत्तर उत्तरी मंडल व दक्षिणी मंडल के पदाधिकारी, मौजूदा पार्षद, शक्ति केंद्र संयोजक व कार्यकर्ता उपस्थित रहे, बैठक का मुख्य विषय चुनाव आयोग द्वारा मतदाता सूची में जिन क्षेत्रों मे लोग अपने मत बनने से छूट गए ऐसे लोगों के लिए अंतिम अवसर के रूप में अपना वोट बनवाने का एक सप्ताह के लिए जो अभियान लिया गया है उसी के निमित्त विधायक शिव अरोरा ने कार्यकर्ताओं की बैठक बुलाई, बैठक में विधायक शिव अरोड़ा ने कहा की जैसा कि आप सभी लोगों को विदित है कि उत्तराखंड में नगर निकाय चुनाव आगामी समय में जल्द होने की संभावना है जिसको देखते हुए भारतीय जनता पार्टी भी अपनी तैयारी में जुट गई, विधायक ने कहा किसी भी चुनाव का मुख्य आधार अपने-अपने क्षेत्र में अधिक से अधिक वोट बनवाना होता है और हम सभी को जैसा पता है कि चुनाव आयोग ने एक सप्ताह का समय वोट बनवाने के लिए दिया है तो यह एक हम सभी के लिए अंतिम अवसर है कि आंगनवाड़ी कार्यकर्ता सभी क्षेत्रों मे मतदान केंद्र पर कैंप लगाकर प्रत्येक दिन बैठ रही है ऐसे में हम सभी को अपनी कमर कस लेनी चाहिए कोई भी वोट बनने से रह गया उनको अपने नजदीकी मतदान केंद्र पर ले जाकर बीएलओ के पास उनका नाम मतदाता सूची में जुड़वाने का कार्य करें, सभी कार्यकर्ताओं से अपील की अपने-अपने क्षेत्र में मतदाता सूची में अधिक से अधिक को जुड़वाने का कार्य करें, वही पार्टी का प्रत्याशी भाजपा के कार्यकर्ता को यह स्पष्ट पता है कि भारतीय जनता पार्टी का प्रत्याशी अगर कोई है तो वह कमल का फूल कमल का फूल जिस व्यक्ति को मिलेगा और उसको तनमायता से अपने वार्ड से जीतकर भेजना है,विधायक शिव अरोरा ने कहा नगर निगम क्षेत्र मे कही भी वोट बनाने मे समस्या अगर आ रही है तो वह संबंधित क्षेत्र के सुपर वाइजर या फिर वह स्वयं विधायक को अवगत करवा सकते है, हमारा प्रयास होना चाहिए अधिक से अधिक वोट आगामी निगम चुनाव को लेकर बने जिससे लोकतंत्र इस पर्व मे मतदान मे अधिक से अधिक लोग अपनी भागीदारी सुनिश्चित करे।

वही विधायक शिव अरोरा ने स्पष्ट किया की निकाय चुनाव को लेकर भी वार्ड दर वार्ड हर आरक्षण की स्थिति मे प्रत्येक वार्ड मे सामान्य, ओबीसी,महिला, अनुसूचित जाति आरक्षण स्थिति के लिए हर प्रकार के योग्य कार्यकर्त्ता हर आरक्षण कि स्थिति मे विकल्प के रूप मे मौजूद हो इसको लेकर आने वाले समय मे जल्द भाजपा संगठन स्तर से मंडलो को अवगत करवाया जायेगा किस प्रकार से किस योग्यता के आधार पर दावेदारी पेनल तैयार करना है।

वही विधायक शिव अरोरा बोले अभी हमारी प्राथमिकता अधिक से अधिक वोट बनवाने की होनी चाहिए क्युकि चुनाव मे एक एक वोट व्यक्ति की जीत हार को सुनिश्चित करता है, विधायक शिव अरोरा बोले भाजपा चुनाव के लिए सदैव तैयार रहती है ओर ज़ब भी निकाय चुनाव का बिगुल बजेगा हम पूरी ताकत के साथ कार्यकर्ताओ की मेहनत के आधार पर रूद्रपुर नगर निगम मेयर ओर सभी पार्षदों को जीतकर भेजेंगे ऐसा संकल्प व्यक्त करते है, रूद्रपुर भाजपा का गढ़ है यह से जीत कमल के फूल की ही होंगी, हम सभी को अपने अपने क्षेत्र मे अधिक से अधिक लोगो के नाम मतदाता सूची मे जुड़ावने है इसलिए लिए सभी कार्यकर्त्ता अपनी कमर कस ले।

बैठक मे  सुरेश कोली, उपेंद्र चौधरी, दर्जामंत्री उत्तम दत्ता, पूर्व मेयर रामपाल, जिला महामंत्री अमित नारंग, मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, धर्म सिंह कोली, धीरेंद्र मिश्रा रश्मि रस्तोगी राकेश सिंह अनिल चौहान शालिनी बोरा के के दास, राजेश जगा राधे शर्मा सोनू अनेजा,मयंक कक्कड़ निमित्त शर्मा, माहि सकलानी रॉबिन विश्वास सुनील सिंह, प्रीत ग्रोवर आदि लोग मौजूद रहे।

 

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here