Home उत्तराखण्ड रुद्रपुर -हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम का...

रुद्रपुर -हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा।

206
0
Google search engine

रितिक चौहान

जानकारी देते हुए सामूहिक विवाह कार्यक्रम के सर्व व्यवस्था प्रमुख भारत भूषण चुघ ने बताया कि 18 फरवरी को ट्रांजिट कैंप के फुटबॉल मैदान में सामूहिक विवाह कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि 18 फरवरी को 41 जोड़े परिणय सूत्र में बंधेंगे ।उन्होंने बताया कि लघु उद्योग व्यापार मंडल ट्रांजिट कैंप द्वारा प्रतिवर्ष ऐसे जोड़ों का विवाह कराया जाता है जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं। उन्होंने कहा कि सामूहिक विवाह में देश के अनेक साधु संत पहुंचेंगे जो नव दंपति को अपना आशीर्वाद देंगे ।18 फरवरी को गल्ला मंडी से बारात प्रारंभ होगी जहां सभी दूल्हे गाजे बाजे के साथ बारात लेकर प्रस्थान करेंगे। जो शहर के विभिन्न मार्गो से होती हुई ट्रांजिट कैंप के फुटबॉल मैदान पहुंचेगी। जहां सभी 41 जोड़ों का विवाह कराया जाएगा। उन्होंने बताया कि सामूहिक विवाह में कई संस्थाएं अपना सहयोग दे रही हैं। जिनमें श्री खाटू धाम सेवा समिति ट्रांजिट कैंप, श्री बालाजी मंडल सेवा समिति, सुंदरकांड महिला मंडल आवास विकास, गायत्री परिवार, अग्रवाल महासभा, जिंदगी जिंदाबाद टीम, गायत्री परिवार, योगी सेना,

शामिल है। इसके अलावा संस्था के संरक्षक दर्जा राज्य मंत्री उत्तम दत्ता ,संयोजक संजीव गुप्ता, मनोज गुप्ता, विकास बंसल, जागृति ट्रस्ट के अमित राठौर, सुरेंद्र गुप्ता, अशोक कुमार ,कमलदीप सोनकर, विकास आर्य, राज कोली, रागिनी ममता त्रिपाठी शिवकुमार शिबू,सनी पासवान,राजीव कुमार भी अपना सहयोग देंगे। श्री चुघ ने सभी नगर वासियों से इस सामूहिक विवाह में पहुंचने की अपील की है।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here