Home उत्तराखण्ड हत्या का फरार अभियुक्त  पुलिस की गिरफ्त में एक अभियुक्त पूर्व में...

हत्या का फरार अभियुक्त  पुलिस की गिरफ्त में एक अभियुक्त पूर्व में ही गिरफ्तार हो चुका है

367
0
Google search engine

रंजीत संपादक

 उधम सिंह नगर दिनेशपुर में  घटना का संक्षिप्त विवरण* – दिनांक 08.06.2023 को वादिनी इन्द्रा खडायत पत्नी कुन्दन सिंह खडायत निवासी ग्राम मदनापुर थाना दिनेशपुर जनपद ऊधम सिंह नगर द्वारा एक किता प्रार्थना पत्र बावत स्वयं के पुत्र प्रेम सिंह खडायत उम्र 23 वर्ष जो  को बिना बताये घर से कही चले जाने विषयक लाकर दाखिल की । दाखिला तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर गुमशुदा प्रेम सिंह खडायत की गुमशुदगी दर्ज की गयी थी,गुमशुदगी दर्ज होने के उपरान्त गुमशुदा की तलाश हेतु पुलिस टीम का गठन किया गया पुलिस टीम द्वारा गुमशुदा के घर के आस पास , दिनेशपुर ,गदरपुर क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरो की फुटेज चैक करने के साथ साथ गुमशुदा प्रेम सिंह खडायत के दोस्तो के मोबाइल नम्बर की कॉल डिटेल ली गयी तथा प्रेम सिंह खडायत के संदिग्ध दोस्तों को पूछताछ हेतु सम्भावित स्थानो में दबिशे दी गयी एवं प्रकरण की गम्भीरता को देखते हुये उक्त गुमशुदगी को दिनांक 12.06.2023 को FIR NO. 108/2023 U/S 365 भादवि में तरमीम कर पंजीकृत किया गया ।दिनांक 14.06.2023 को अभियुक्त जंगबहादुर पुत्र संपतराम निवासी सूरजपुर थाना गदरपुर जनपद – ऊधम सिंह नगर से पूछताछ के पश्चात अभियुक्त की निशादेही पर उसके घर के बाहर सडक किनारे से मुकदमा उपरोक्त के गुमशुदा प्रेम सिह खडायत का शव बरामद कर व घटना मे प्रयुक्त पलसर मो0सा0 बरामद कर अभियोग मे धारा 302/201/365/120बी भा0द0वि0 की बृद्धि करते हुए विवेचना मुझ थानाध्यक्ष द्वारा गृहण की गयी व अभियुक्त जंगबहादुर उपरोक्त को मा0 न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया गया जो वर्तमान मे न्यायिक अभिरक्षा मे सब जैल हल्द्वानी मे निरुद्ध है ।

             महोदय मुकदमा उपरोक्त मे प्रकाश मे आये अभियुक्त हर्ष चौधरी पुत्र जितेन्द्र चौधरी निवासी चक्कीमोड रामलीला ग्राउण्डके पीछे थाना दिनेशपुर तथा जितेन्द्र चौधरी जो घटना के बाद से ही फरार चल रहे थे , घटना मे वांछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय जनपद उधम सिह नगर द्वारा निर्देशित किया गया था जिसके उपरान्त  पुलिस अधीक्षक महोदय नगर व श्रीमान क्षेत्राधिकारी महोदय ऑपरेशन के मार्गदर्शन मे व मुझ थानाध्यक्ष के नेत्तृव मे घटना मे वांछित अभियुक्तगणो की गिरफ्तारी हेतु लगातार प्रयास जारी थे , उक्त क्रम मे दिनांक 18.06.2023 को मै थानाध्यक्ष अनिल उपाध्याय मय पुलिस टीम के रामबाग क्षेत्र मे मामूर था तो मुखबिरखास की सूचना *वांछित अभियुक्त हर्ष चौधरी पुत्र जितेन्द्र चौधरी उम्र 19 वर्ष निवासी चक्कीमोड रामलीला ग्राउण्ड के पीछे थाना दिनेशपुर स्थायी निवासी छुरमुडेला सरदाने गांव थाना सरहाले जिला मेरठ उ0प्र0* को गदरपुर रोड पर अण्डर पास के ऊपर मैन हाईवे रोड पर पकड लिया । दौराने पूछताछ अभियुक्त द्वारा बताया कि मेरी सह अभियुक्त जंगबहादुर से दोस्ती दिनेशपुर में आईटीआई की पढ़ाई के दौरान पिछले 8-9 महीने पहले हुयी थी हम दोनों नशा करने के आदि है मृतक प्रेम सिंह खड़ायत मेरा करीबी दोस्त था । शराब के नशें में प्रेम सिंह उग्र व्यवहार करता रहता था तथा आये दिन मेरे साथ मारपीट करता रहता था और प्रेम सिंह मुझे अपना नौकर समझता था तथा आये दिन झगड़ा करता था, जिससे परेशान होकर मैने उसको जान से मारने का मन बना लिया था । जंगबहादुर मेरे दुख से परेशान था जिस कारण वह भी मेरे साथ तैयार हो गया और हम दोनों ने योजना बनाकर केलाखेडा से आगे ले जाकर प्रेम सिंह खडायत की हत्या कर दी और शव को वही झाडियो मे छिपा दिया और प्रेम सिह की हत्या करने के बाद हमने जंगबहादुर के बडे भाई नचिकेतू उर्फ छोटू व अभि0 हर्ष के पिता जितेन्द्र को प्रेम सिह की हत्या किये जाने के सम्बन्ध मे पूरे घटनाक्रम से अवगत कराया गया । जिसके पश्चात अभियुक्तगणो द्वारा मृतक प्रेम सिह के शव को मो0सा0 मे लाकर जंगबहादुर के घर के बाहर सडक किनारे फावडो से गड्डा खोदकर दबा दिया और मृतक के मोबाईल फोन व फावडो को NDRF कैम्प के पास झाडियो मे छिपा दिया उसके बाद अभियुक्तगण जंगबहादुर के गांव बस्ती चले गये । उक्त प्रकरण मे अभियुक्त जंगबहादुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है ,

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here