रंजीत सम्पदक
रुद्रपुर। रुद्रपुर मे वर्ष 2023-24 मे CBSE बोर्ड एवं उत्तराखंड बोर्ड मे उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र का नाम रोशन करने वाले मेधावी छात्र छात्राओं के सम्मान मे आयोजित प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम का रुद्रा होटल मे आयोजन हुआ। यह रुद्रपुर क्षेत्र मे अनूठी पहल की शुरुआत क्षेत्रीय विधायक व कार्यक्रम सयोजक शिव अरोरा ने की, वही कार्यक्रम की शुरुआत मुख्यअतीथि शिव अरोरा, विशिष्ट अतिथि डॉ शिवेंद्र कश्यप व अन्य गणमान्य अतिथि द्वारा दीप प्रजलित कर की,
वही कार्यक्रम मे दसवीं व बारवी के छात्र छात्राओं मे जो शीर्ष पर रहे उसमे CBSE बोर्ड से दसवीं कक्षा मे गरिमा जोशी एमनिटी पब्लिक स्कूल से दूसरे पर ऋषभ सिंह एमनिटी स्कूल तीसरे स्थान पर सृष्टि कपूर जैसिस पब्लिक स्कूल तो वही बारवी कक्षा मे प्रथम स्थान पर अनुष्का प्रीतम एमनिटी पब्लिक स्कूल, दूसरे स्थान पर भूमिका जैसिस पब्लिक से तीसरे स्थान पर इशरम कालरा, भारतीयम स्कूल को स्मृति चिन्ह व अंग वस्त्र भेट कर विधायक शिव अरोरा द्वारा सम्मानित किया गया।
वही उत्तराखंड बोर्ड मे दसवीं मे रुद्रपुर क्षेत्र मे प्रथम स्थान नेहा शर्मा, गुरुनानक बालिका इंटर कॉलेज दूसरे पर करन दास जन्मभूमि स्कूल तीसरे स्थान पर अमित कुमार जनता इंटर कॉलेज, इसके साथ बारवी कक्षा मे प्रथम स्थान साक्षी संतान इंटर कॉलेज दूसरे पर सुमन जीत कोर गुरुनानक इंटर कॉलेज को उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिये विधायक शिव अरोरा व डॉ शिवेंद्र कश्यप ने सम्मानित किया।
कार्यक्रम मे विशिष्ट अतिथि पंतनगर यूनिवर्सिटी के जाने माने रिसर्चर अनेको किताबों को लिखने वाले कई शोध करने वाले अनेको पुरस्कार से सम्मानित डॉ शिवेंद्र कश्यप ने अपने सम्बोधन मे कहा की निश्चित रूप से यह प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम एक विशेष पहल है जिसमे इतनी बड़ी संख्या मे बच्चों को सम्मानित करना अपने आप मे एक नई शुरुआत है जो बच्चों के हौसला अफजाई मे मिल का पत्थर साबित होंगी उन्होंने इस कार्यक्रम के लिए रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा को शुभकामनायें दी जिन्होंने एक सुंदर भव्य प्रतिभा सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया, डॉ शिवेंद्र बोले बच्चे हमारे भविष्य की नीव है ओर नीव जितनी मजबूत होंगी उतनी जड़े हमारे देश की मजबूत होंगी, उन्होंने कहा बोर्ड परीक्षा हमारे भविष्य को निखरने व हमको किस क्षेत्र मे आगे बढ़ना है उसका मार्ग दिखाती है, इसलिए हर बच्चों को अपने बेहतर कल के लिए निर्णय लेने का अधिकार है ओर उन्होंने सभी बच्चों को उनके उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी।
वही कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए विधायक शिव अरोरा ने कहा की निश्चित रूप से वर्ष 2023-24 मे जिन छात्र छात्राओं ने दसवीं व बारवी बोर्ड परीक्षा मे अपने स्कूल मे टॉप तीन मे रहे उनको हमने चिन्हित करने का कार्य किया ओर ऐसे रुद्रपुर विधानसभा के 62 स्कूलों के 350 से अधिक छात्र छात्राओं को सम्मानित करने का कार्य किया है जिसमे बस्ती से लेकर गांव दूर दराज क्षेत्र के हर वह बच्चे जिसने अपनी मेहनत कौशल से बेहतरीन प्रदर्शन किया ऐसे बच्चे के उत्साहवर्धन के लिए हमने उनको सम्मानित किया है जिसमे बच्चों के साथ सम्मानित होते समय उनके माता पिता व स्कूल प्रबंधक टीचर भी मंच पर मौजूद रहे। विधायक शिव अरोरा ने कहा एक बच्चे के लिए यह गौरव का क्षण होता है जब उसको इस प्रकार किसी मंच पर सम्मानित किया जाता है ओर यह बच्चे हमारे देश का भविष्य है ओर इनमे से कोई प्रशासनिक सेवा मे कोई इंजिनियर कोई डॉक्टर के रूप मे सेवा देगा, निश्चित रूप से यह सम्मान उन बच्चों के लिए सीखने का अवसर है जिनको बोर्ड परीक्षा मे जाना है ओर वह बेहतर प्रदर्शन करते हुए अपने स्कूल अपने क्षेत्र व राज्य का नाम रोशन करने के संकल्प के साथ पूरी मेहनत के साथ अपनी पढ़ाई करे.
विधायक ने कहा यह प्रतिभा सम्मान समारोह बच्चों की प्रतिभा को ओर निखरने व उनको उज्वल भविष्य के लिए निर्णय लेने के लिए बेहतर माध्यम है उसको ऊर्जा देने वाला है, विधायक ने कहा की उन्होंने रुद्रपुर क्षेत्र मे मेडिकल कॉलेज के निर्माण कार्य मे तेजी आये इसको लेकर प्रयास किया है जिससे हमारे बच्चों इसका लाभ ले सके साथ हीं एक खेल मैदान, अत्यधिक सुविधा वाले पार्क जैसे अनेको कार्यों को हमने आगे बड़ाने का कार्य किया है जिसके परिणाम जल्द धरातल पर नजर आयेगे, विधायक बोले हम आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर रुद्रपुर का निर्माण करने के संकल्प के साथ आगे बढ़ रहे है, हमारा प्रयास है जनता के अनुरूप हम हर क्षेत्र मे कार्य करे इसकी दिशा मे हम एक नया सरकारी इंटर कॉलेज ओर केंद्रीय विद्यालय का निर्माण कार्य को आने वाले समय मे करायेगे ऐसा अश्वस्त करते है उन्होंने सम्मानित होने वाले बच्चों व जो इस सम्मान से पाने से रह गये है दोनों के उज्वल भविष्य हेतु शुभकामनायें दी आप आग जाकर शिक्षा के जगत मे रुद्रपुर का नाम रोशन करे ओर उन्होंने कार्यक्रम मे बड़ी संख्या मे पहुचे बच्चों के माता पिता स्कूल प्रबंधक के लोगो का आभार जाता साथ हीं कार्यक्रम की अपार सफलता हेतु सभी का धन्यवाद प्रकट किया।
वही कार्यक्रम मे शिव तांडव ओर अन्य धार्मिक व सांस्कृतिक प्रस्तुति की जो काफी आकर्षण का केंद्र रही तो वही बच्चों को प्रतिभा सम्मान समारोह मे सेल्फी पॉइंट काफ़ी भाया जिसपर जाकर बच्चों ने अपने परिवार संग फोटो खिचवाये, कार्यक्रम काफ़ी व्यवस्थित ओर आकर्षक नजर आया।
कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पवन अग्रवाल, गुरमीत सिंह, सुभाष अरोरा, सतीश अरोरा, डॉ सीमा अरोरा, राजकुमार चौधरी, जसविंदर सिंह खरबंदा, संतोष पाल, वेद ठुकराल, सोनू अग्रवाल,मानस जयसवाल, योगेश वर्मा,धीरेंद्र मिश्रा, विनय बत्रा,प्रीत ग्रोवर, तरुण दत्ता,रश्मि रस्तोगी फरजाना बेगम,श्वेता मिश्रा, संदीप राव, राजेश जग्गा,नितेश गुप्ता लवी धवन,मनोज मदान, अनमोल विर्क,मयंक कक्कड़,बिट्टू चौहान, संदीप बाजवा,डम्पी चोपड़ा,वासु गुंबर, शौर्य अरोड़ा सोनू वर्मा, उमेश पसरिचा, मनोज मित्तल, विक्की घई, प्रमोद मित्तल,रोहित गुप्ता, अनुभव बठला, साहिल, अर्पित गूगलनी आदि लोग मौजूद रहे।