Home उत्तराखण्ड महंगाई बढ़ाकर जनता को लूट रही भाजपा सरकारः सीपी शर्मा

महंगाई बढ़ाकर जनता को लूट रही भाजपा सरकारः सीपी शर्मा

229
0
Google search engine

रंजीत संपादक

कांग्रेस कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं डीडी चौक पर केंद्र सरकार का पुतला दहन किया और अपना आक्रोश व्यक्त किया। साथ ही बढ़ती महंगाई को लेकर केंद्र और राज्य सरकार पर जमकर निशाना साधा। इस मौके पर कार्यवाहक महानगर अध्यक्ष सीपी शर्मा के ने कहा केंद्र सरकार ने गैस के दामों में वृद्धि करके आम जनमानस की कमर तोड़ दी है। पहले से ही महंगाई से त्रस्त जनता के ऊपर सरकार ने गैस सिलेंडर के दाम बढ़ाकर अतिरिक्त आर्थिक बोझ डाल दिया है लगातार बढ़ती महंगाई से आम जनमानस का जीना दूभर हो गया। इस दौरान सीपी शर्मा ने कहा कि मोदी सरकार लगातार सिलैंडर की कीमतें बढ़ा रही है। जिससे आमजन का जीना मुहाल हो गया है। भाजपा सरकार ने उज्जवला योजना के तहत दिए गए सिलेंडर से लुभावना सपना दिखाया था, लेकिन अब वे लेना भी मुश्किल हो गया है। जब गैस सिलेंडर 400 का था। तब उसे महगा बताकर भाजपा के नेता प्रदर्शन करते थे और शोर मचाते थे। आज उनकी सरकार ने उसी गैस सिलिंडर को 1150 के ऊपर पहुंचा दिया है। होली के समय में जब पहले से लोग घटी आमदनी से पीड़ित हैं, बेरोजगारी से पीड़ित हैं, सरकार रोजगार नहीं दे पा रही, ऐसे समय में महंगाई की मार से लोगों को परेशान करना दिखाता है कि भाजपा सरकार किस कदर क्रूर और निर्मम हो गई है। महंगाई घटाने का वादा कर सत्ता पाने वाले लोग आज दिन पर दिन दाम बढ़ाकर जनता की जेब को लूट रहे हैं। महिलाएं रसोई का बजट बनाते बनाते घरों के हालात से जुझ रही हैं ऐसी धोखेबाज भाजपा सरकार कभी भी जनता की हितैषी नहीं हो सकती। आगामी चुनाव में ऐसी जनविरोधी सरकार को सत्ता से बाहर कर सबक सिखाने की जरूरत है। वहीं कांग्रेस ने आम जन को राहत देते हुए कांग्रेस शासित राज्यों में गैस सिलेंडर के दाम 500 किए हुए हैं पुतला फूकने वालों में सुनील आर्या, सतीश कुमार, योगेश चौहान, उमा सरकार, प्रीति साना, मोनिका ढाली, सपना गिल, पार्वती, अर्जुन विश्वास, ओमकार ढिल्लों, फरीद मसूरी गोलाइदरीस नवाब अली बाबु विश्वकर्मा, भूपेंद्र सिंह रामकृष्ण सैनि समेत तमाम कांग्रेसी मौजूद रहे।

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

Google search engine

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here