रंजीत सम्पदक
रुद्रपुर। आज विधायक शिव अरोरा के आवास पर संजय नगर खेड़ा के लोग बड़ी मात्रा मे एलाइंस स्थित आवास पर विधायक से मुलाक़ात कि उन्होंने लिखित ज्ञापन देकर संजय खेड़ा जैसी घानी आबादी वाले क्षेत्र मे जहाँ बच्चों के स्कूल से लेकर अनेको धार्मिक स्थल मंदिर है उस क्षेत्र मे सरकारी देसी मदिरा कि दुकान व केंटीन खोले जाने के विरोध मे विधायक को ज्ञापन सौपा। वार्डवासियो का स्पष्ट कहना है कि देसी मदिरा की दुकान अबकारी विभाग द्वारा खोले जाने से हमारे क्षेत्र कि महिलाओ बच्चों व मजदूरी करने वाले परिवारों पर इसका सीधा प्रभाव बढ़ेगा ओर क्षेत्र मे आये दिन लड़ाई झगड़े व तनाव का माहौल बना रहेगा। वही विधायक शिव अरोरा ने संजय नगर क्षेत्र के लोगो कि समस्या को गंभीरता से लेते हुए उक्त मामले को लेकर जिला आबकारी अधिकारी अशोक कुमार से दूरभाष पर वार्ता कि ओर सारे विषय पर अवगत कराते हुए स्पष्ट किया कि संजय नगर खेड़ा एक घानी आबादी वाला क्षेत्र है जहाँ अनेको मंदिर,स्कूल है ऐसे मे उस क्षेत्र मे सरकारी देसी मदिरा कि दुकान खोले जाना उचित नही है, विधायक ने आबकारी अधिकारी को स्पष्ट कहा कि संजय नगर खेड़ा मे किसी भी प्रकार कि मदिरा कि दुकान नही खोली जायेगी, जिसपर आबकारी अधिकारी अशोक कुमार ने सहमति व्यक्त करते हुए देसी मदिरा कि दुकान संजय नगर खेड़ा मे नही खोली जायेगी इसके वह अश्वस्त करते है । विधायक शिव अरोरा ने कहा कि हमारी महिलाओ कि सुरक्षा व बच्चों के भविष्य को देखते हुए हम ऐसी कोई भी सरकारी मदिरा कि दुकान संजय नगर खेड़ा मे नही खुलने देंगे, जिसके लिए आबकारी अधिकारी से वार्ता कर ली गयी है, वही जनभावनाओं के अनुरूप ही कार्य होगा, वही माग पूरी होने पर संजय खेड़ा कि महिलाओ ओर वहाँ के लोगो ने विधायक शिव अरोरा का आभार जताया कि उनकी यह माग को विधायक के हस्तक्षेप के बाद पूरी हुई, जिससे उनके क्षेत्र कि आबादी पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव से राहत मिलेगी।
ज्ञापन देने वालों मे अखिल विश्वास, शिव कुमार राय, अम्ल मंडल, सूरजन मंडल, किरन, आशीष बाला, अरुण दास, बबलू मंडल, श्याम सुंदर राय, रंजन मलिक, निशिकांत राय मौजूद थे.
इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, दिलीप अधिकारी, एमपी मौर्य, मनोज मदान, विकास सागर, सोनू आदि लोग उपस्थित रहे।