अजय अनेजा 👉 ब्यूरो चीफ 👉 लालकुआं 👉 बिंदुखत्ता 👉 दीपावली त्यौहार हो या कोई भी त्योहार हो लालकुआं हल्दुचौड़ बिंदुखत्ता एवं आसपास के क्षेत्रों में मिलावटी मिठाइयां हर मिठाई की दुकान पर सजी हुई मिलती है मिलावटी खाद्य पदार्थ लोगों को परोसे जाते है सरकार के द्वारा एक विभाग बनाया गया है खाद्य विभाग जो हमेशा गहरी नींद में सोया रहता है या फिर बड़ी-बड़ी मिष्ठान की दुकानों पर अपना मोटा कमीशन वसूल कर खानापूर्ति करता हुआ नजर आता है शायद ही कभी क्षेत्र का कोई दोरा तक करना उचित नहीं समझता आम जनमानस तो केवल शिकायतें ही करता हुआ नजर आता है लेकिन खाद्य विभाग के कानों मे जो तक नहीं रेंगती वहीं क्षेत्र में अनेक जनमानस मिलावटी मिठाई खाने से अपनी जान जोखिम में डाल चुका है कब जागेगा खाद्य विभाग यह एक सोचनीय प्रश्न है